Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हिसार, 30 जुलाई (हि.स.)। सीआईए टीम ने वाहन चोरी के एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के बाडमेर जिले के पोटलिया की ढाणी निवासी खुमाराम व दिनेश के रूप में हुई है।जांच अधिकारी एएसआई शक्ति सिंह ने बुधवार काे बताया कि आरोपी बस के माध्यम से हिसार आते और रात के समय विभिन्न क्षेत्रों से स्कॉर्पियो वाहन चोरी कर वापस राजस्थान चले जाते थे। इन आरोपियों ने सेक्टर-14, सेक्टर-33 और शहर क्षेत्र से तीन स्कॉर्पियो गाड़ियां चुराई थीं, जिन्हें बेचने के उद्देश्य से बाड़मेर ले जाया गया था। प्रकरण की शुरुआत इस वर्ष तीन जुलाई को हुई जब सेक्टर-14 निवासी कपिल जांगड़ा ने अपनी ब्लैक स्कॉर्पियो चोरी होने की शिकायत अनाज मंडी पुलिस चौकी में दी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध व्यक्ति वाहन चोरी करते दिखाई दिए, जिनकी पहचान कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर राजस्थान के जिला बाड़मेर से दो चोरीशुदा ब्लैक स्कॉर्पियो गाड़ियां (बिना नंबर प्लेट) बरामद की हैं। बरामद गाड़ियों से डीएल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं, जिन्हें आरोपियों ने जान बूझकर नष्ट करने का प्रयास किया था। तीसरी चोरीशुदा स्कॉर्पियो गाड़ी चित्तौड़गढ़ पुलिस द्वारा पहले ही बरामद की जा चुकी है। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर