Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रोहतक, 30 जुलाई (हि.स.)। सीएम फ्लाइंग व खादय आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम ने मदीना गिरावड रोड स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर घरेलू गैस की कालाबाजारी का भांडा फोड किया है। टीम को मौके से 145 गैस सीलेडर व गैस रिफेल करने का सामान भी जब्त किया है। टीम ने सिलेडरों व अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया है।
सीएम फ्लाइंग व खादय आपूर्ति विभाग की टीम की इस बड़ी कार्रवाई से कालाबाजारी करने वालो में हडकंप मचा हुआ है। बुधवार को सीएम फ्लाईग व खादय आपूर्ति विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि मदीना गिरावड रोड स्थित एक गोदाम में घरेलू गैस सिलेंडरों से गैस निकाल कर कर्मिशयल गैस सिलेंडर में भरे जा रहे है। सूचना मिलने पर संयुक्त टीम ने कारवाई की और मौके पर दबिश दी। टीम के पहुंचने से पहले ही गोदाम पर मौजूद लोग मौके से भाग गए। टीम ने गोदाम से 145 गैस सिलेडर व गैस रिफेल करने का सामान बरामद किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने इस मामले में गोदाम मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-----------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल