बीएसएफ ने नाकाम की सोने की तस्करी की कोशिश
बीएसएफ ने  नाकाम की सोने की तस्करी की कोशिश


नदिया, 30 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 11वीं बटालियन के बैजनाथपुर सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ जवानों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर सटीक कार्रवाई करते हुए भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोने की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। इस ऑपरेशन के दौरान जवानों ने सीमा के पास झाड़ियों में छिपाकर रखे गए कुल 439.23 ग्राम वजन के चार सोने के टुकड़े बरामद किए, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 44 लाख 40 हजार 615 रूपए आंकी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 11वीं बटालियन की बैजनाथपुर सीमा चौकी पर तैनात जवानों को बीते सोमवार सुबह एक गुप्त और विश्वसनीय सूचना मिली थी कि भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में तस्करी के उद्देश्य से सोना छिपाया गया है। उसी सूचना के आधार पर बीएसएफ जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संभावित इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया। घंटों चले इस अभियान के दौरान जवानों को अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 50 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में एक काले रंग का संदिग्ध पैकेट मिला। जब उसे खोला गया, तो उसमें अलग-अलग आकार के चार सोने के टुकड़े पाए गए, जिन्हें तुरंत जब्त कर सीमा चौकी पर लाया गया।

बीएसएफ के अनुसार, यह सफलता उनकी मजबूत खुफिया तंत्र और जवानों की तत्परता का परिणाम है, जिससे समय रहते तस्करी की यह कोशिश विफल हो सकी। हालांकि, इस तस्करी में शामिल तस्करों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, लेकिन बीएसएफ मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बुधवार को कहा है कि बीएसएफ अपने खुफिया नेटवर्क और सतर्क जवानों के माध्यम से भारत-बांग्लादेश सीमा पर हर प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है। उन्होंने बताया कि इस तरह की सफलता बीएसएफ जवानों की प्रतिबद्धता और दक्षता का प्रमाण है। साथ ही उन्होंने सीमा क्षेत्र के नागरिकों से अपील की कि यदि उन्हें सोने की तस्करी से संबंधित कोई भी जानकारी मिले, तो बीएसएफ के 'सीमा साथी' हेल्पलाइन नंबर 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर संदेश या वॉयस मैसेज भेजकर तुरंत साझा करें। विश्वसनीय जानकारी देने पर उचित इनाम दिया जाएगा और सूचनादाता की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय