असम से सात घुसपैठियों को वापस भेजा गया बांग्लादेश
असमः श्रीभूमि जिला में पकड़े गये अवैध घुसपैठियों की मुख्यमंत्री द्वारा शेयर किया गया फोटो


गुवाहाटी, 30 जुलाई (हि.स.)। असम के श्रीभूमि जिले से सुरक्षा बलों ने बुधवार तड़के सात बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर वापस बांग्लादेश भेज दिया है। राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी पुष्टि की है। सुरक्षाबलों का यह कदम राज्य में अवैध घुसपैठ के खिलाफ चल रही कार्रवाई का हिस्सा है।

मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया और राज्य सरकार के कड़े रुख को दोहराते हुए कहा कि घुसपैठ की कोशिश मत करो, तुम्हें पकड़ लिया जाएगा और वापस भेज दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि असम सभी भारतीयों का घर रहेगा, न कि राज्य की जनसांख्यिकी को बदलने की कोशिश कर रहे अवैध विदेशियों का, उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार अवैध प्रवासियों को बर्दाश्त नहीं करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार असम को घुसपैठ मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संवेदनशील सीमा क्षेत्र में प्रशासन के निरंतर प्रयासों पर को सराहा।

उल्लेखनीय है कि कुछ ही दिन पहले, इसी क्षेत्र से 20 और घुसपैठियों को इसी तरह वापस भेजा गया था। हाल के महीनों में घुसपैठियों को पकड़ कर उन्हें पापस भेजने की संख्या 377 से ज्यादा हो गई है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भी पिछले साल बांग्लादेश में भड़की अशांति के बाद से पूर्वोत्तर में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है। इस बीच, असम पुलिस अवैध प्रवेश को रोकने के लिए सीमा पर हाई अलर्ट पर है।

अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा पर सतर्कता उपायों को सख्ती से लागू किया जा रहा है, ताकि कोई भी विदेशी नागरिक बिना उचित दस्तावेज़ों के राज्य में प्रवेश न कर सके।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय