सिरसा: एचटेट लेवल-तीन की 5564 ने दी परीक्षा, 796 रहे गैर हाजिर
परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले दस्तावेजों की जांच करती पुलिस।


सिरसा, 30 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) की लेवल-तीन की परीक्षा जिला में 21 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार शाम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। सिरसा के एसडीएम राजेंद्र कुमार ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी तरह फ्लाइंग दस्ते भी परीक्ष केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। जिला प्रशासन ने परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हुए थे और परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस बल की तैनाती की गई थी। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा सायंकालीन सत्र में दोपहर तीन से साढ़े पांच बजे आयोजित हुई।

इस परीक्षा को लेकर पहले से ही जिला प्रशासन ने प्रबंध किए हुए थे। प्रश्रपत्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस प्रबंध किए गए। इस परीक्षा में 21 केंद्रों पर 6360 परीक्षार्थियों में से 5564 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे तथा 796 गैरहाजिर रहे। बता दें कि 31 जुलाई को लेवल-दो की परीक्षा 40 परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 से साढे बारह बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 11703 परीक्षार्थी भाग लेंगे। लेवल-एक की परीक्षा 31 जुलाई को 15 परीक्षा केंद्रों पर सायंकालीन सत्र में तीन से साढ़े पांच बजे होगी, जिसमें 4505 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एसडीएम राजेंद्र कुमार ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई है, 31 जुलाई की परीक्षा के लिए भी सभी तैयारियां पूर्ण है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma