छिंदवाड़ाः ब्रम्हपुत्र कंपनी से प्राप्त हुई 1900 मीट्रिक टन यूरिया, शीघ्र ही पहुंचेगी 02 रैक
ब्रम्हपुत्र कंपनी से प्राप्त हुई 1900 मीट्रिक टन यूरिया


छिन्दवाडा, 30 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में यूरिया की उपलब्धता और वितरण की सतत निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में कृषि उप संचालक जितेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को अपनी टीम के साथ बुधवार को रेक प्वाइंट का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि आज ब्रम्हपुत्रवेली कंपनी से जिले को 1900 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुई, इसके साथ ही 02 रैक यूरिया कल आई.पी.एल एवं परसो एच.यू.आर.एल छिंदवाड़ा पहुंच जायेगी, जिससे लगभग 3500 मीट्रिक टन यूरिया और प्राप्त हो जायेगी।

कृषि उप संचालक जितेन्द्र द्वारा रैक पॉईण्ट जाकर निरीक्षण किया गया एवं परिवहनकर्ता एवं कंपनी को शीघ्र ही कार्यक्रम के अनुसार यूरिया भेजने के निर्देश दिये गये। कंपनी के प्रबंधक को भी स्टॉक को आज ही विक्रेताओं को प्रदान करने के लिये निर्देश दिये गये। सभी निजी विक्रेताओं के यहां कृषि विस्तार अधिकारीयों की उपस्थिति में ही वितरण के लिये निर्देशित किया गया। यदि कोई विक्रेता निर्धारित दर से अधिक कीमत पर विक्रय करके या यूरिया के साथ अन्य उर्वरकों की टेगिंग करके विक्रय करते पाया जायेगा, तो तत्काल कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। किसानों से अपील है कि जिले को लगातार यूरिया रैक प्राप्त हो रही है, इसलिये प्रर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध होगी। किसान संयम रखें एवं आवश्यकता के अनुसार ही यूरिया उर्वरक का उठाव करे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर