Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 03 जुलाई (हि.स.)। ब्यावरा-सिरोंज रोड़ स्थित ग्राम धानियाखेड़ी से जेपला तक सड़क पर बैठे गोवंश को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम गीतांजलि शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेखित है कि ग्राम धानियाखेड़ी से जेपला तक सड़क पर 150-200 निराश्रित गोवंश बैठे रहते हैं, इसके साथ ही रात में हाइवे पर लगी लाइट भी बंद रहती है, अंधेरा होने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसमें आए-दिन निराश्रित गोवंश की मौत हो रही है । वहीं मृत पशुओं के शव से गांव में बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
इसके अलावा दिये गये ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि खेतों में सोयाबीन की फसल की बोवनी हो गई है, यह निराश्रित पशु फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने निराश्रित पशुओं को सड़क से हटाने व उन्हें स्थाई तौर पर उचित स्थान पर पहुंचाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान नारायणसिंह, राधेश्याम, कमलसिंह, लक्ष्मण, संतोष, मुकेशसिंह, योगेश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक