राजगढ़ः पिंडावड़ा से कंडे निकाल रही नाबालिग को जहरीले गोयरा ने काटा, मौत
राजगढ़,3 जुलाई (हि.स.)। कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम पाटड़ीकला में गुरुवार शाम पिंडावड़ा से कंडे निकाल रही 16 वर्षीय किशोरी को जहरीले गोयरा ने काट लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित क
नाबालिग को जहरीले जंतु ने काटा,मौत


राजगढ़,3 जुलाई (हि.स.)। कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम पाटड़ीकला में गुरुवार शाम पिंडावड़ा से कंडे निकाल रही 16 वर्षीय किशोरी को जहरीले गोयरा ने काट लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम पाटड़ीकला थाना कालीपीठ निवासी 16 वर्षीय सपना पुत्री भंवरसिंह राजपूत को पिंडावड़ा से कंडे निकालने के दौरान जहरीले जंतु(गोयरा)ने काट लिया, बेसुध हालत में परिजन पहले उसे गांव के देवी-देवताओं के पास लेकर गए, हालत बिगड़ने पर जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक