Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 3 जुलाई (हि.स.)। कर्रा प्रखंड के सरकारी शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजया लक्ष्मी पर बिना स्पष्टीकरण दिये प्रत्येक माह वेतन रोकने, शिक्षकों कार्य में बीईइओ के पति का हस्ताक्षेप, बिना पैसा लिए काम नहीं करने सहित कई गंभीर आरोप लगाये है। इसको लेकर शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमता नागेशिया से मुलाकात की। हालांकि की विजया लक्ष्मी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। शिक्षकों कि समस्या सुनने के बाद बीडीओ ने शिक्षा पदाधिकारी से कहा कि आप आप समय पर शिक्षकों के वेतन पंजी को आगे भेजे।
शिक्षकों के वेतन पर पूरा परिवार आश्रित है। इसलिए वेतन भुगतान में देर न हो। बीडीओ ने माध्याह्न भोजन में 75 प्रतिशत के कम अच्छादित विद्यालयों के शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछने कों कहा। शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक किसी पर बिना कारण आरोप नहीं लगाते। सेवानिवृत्त शिक्षक त्रिलोकीनाथ शर्मा ने बीइइओ पर अप्रैल माह से यात्रा भत्ता को रोके रखने और बिल पास कराने के लिए अवैध राशि मांगने का अरोप लगाया। इधर, बीइइओ ने शिक्षक पर गलत बिल देने के कारण भुगतान नहीं होनेे की बात कही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा