सतौन-चांदनी-रेणुका मार्ग पर भयंकर भूस्खलन, सड़क बंद
नाहन, 03 जुलाई (हि.स.)। रेणुका जी धार्मिक स्थल की ओर जाने वाला सतौन-चांदनी-रेणुका मार्ग एक बार फिर भूस्खलन की चपेट में आ गया है। बुधवार देर रात हुई भारी बारिश के चलते सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे आमजन और फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों
सतौन-चांदनी-रेणुका मार्ग पर भयंकर भूस्खलन, सड़क बंद


नाहन, 03 जुलाई (हि.स.)। रेणुका जी धार्मिक स्थल की ओर जाने वाला सतौन-चांदनी-रेणुका मार्ग एक बार फिर भूस्खलन की चपेट में आ गया है। बुधवार देर रात हुई भारी बारिश के चलते सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे आमजन और फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि यह मार्ग न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक प्रतिदिन यहां से गुजरते हैं। बावजूद इसके इस सड़क की हालत दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। बीते माह स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग को चेताने के लिए सड़क पर पौधे लगाकर विरोध दर्ज करवाया था, किंतु विभाग की नींद अब तक नहीं खुली।

आज की सबसे बड़ी चिंता तब सामने आई जब भारी वर्षा के बाद सड़क का नामोनिशान मिट गया। लोगों को अपने साधनों से रास्ता बनाकर आवागमन बहाल करना पड़ा। मौके पर उपस्थित लोगों ने स्थिति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि सड़क बाधित होने से कितनी बड़ी संख्या में लोगों को रोज़ाना परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से इस मार्ग की मरम्मत करवा कर स्थायी समाधान सुनिश्चित करे अन्यथा कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर