Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सांबा, 3 जुलाई (हि.स.)। ड्रग तस्करों एवं तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने विजयपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लगभग 10 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ बरामद किया है।
थाना विजयपुर की एक पुलिस पार्टी ने रख बरोटियां के पास गुडवाल रोड पर वाहनों की जांच के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार को रोका जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेके01एएक्स-3438 था। जांच के दौरान उक्त कार में यात्रा कर रहे दो व्यक्तियों के कब्जे से लगभग 10 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद किया गया।
ड्रग तस्कर की पहचान इरफान अहमद हारून पुत्र गुलजार अहमद हारून निवासी ज़ेंगर मोहला हबाकदल श्रीनगर और ओवैस अहमद राह पुत्र अब्दुल रहमान राह निवासी हबाकदल श्रीनगर के रूप में हुई है और उनके पास से प्रतिबंधित सामान जब्त कर लिया गया है। इस मामले में उक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है। थाना विजयपुर में एफआईआर संख्या 70/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह