Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 03 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने राजधानी के नागरिकों को हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए पुराने वाहनों (एंड ऑफ लाइफ व्हीकल्स)को ईंधन न देने के निर्देश पर चिंता जताई। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस निर्णय को वापस लेने के लिए गुरुवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को पत्र लिखा।
मंत्री सिरसा ने कहा कि दिल्ली के लाखों नागरिकों की रोजमर्रा की जिंदगी और आजीविका इन वाहनों पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि अचानक ईंधन आपूर्ति रोके जाने से ट्रांसपोर्ट, व्यापार, और निजी जीवन में गंभीर अव्यवस्था उत्पन्न हो रही है। दिल्ली सरकार मानती है कि वायु गुणवत्ता के संरक्षण के प्रयासों के साथ ही आम जनता की कठिनाइयों को भी मानवीय दृष्टिकोण से देखना जरूरी है, इसलिए दिल्ली सरकार ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग इस निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि आदेशों के अनुसार 15 साल से ज्यादा पुराने पेट्रोल वाहनों और 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों को दिल्ली की सड़कों पर चलने की अनुमति नहीं है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव