ग्रामप्रधान बलराम मुंडा के हत्यारों को फांसी और स्वजनों को सुरक्षा दे सरकार: आरती कुजूर
खूंटी, 3 जुलाई (हि.स.)। जिले के मारंगहादा थानांतर्गत काड़ेतुबिद गांव के ग्राम प्रधान सह भाजपा नेता बलराम मुंडा की पिछले दिनों हुई निर्मम हत्या मामले को लेकर गुरुवार को ट्राइब फर्स्ट अभियान झारखंड की टीम खूंटी पहुंची और काड़ेतुबिद गांव में दिवंगत बलरा
ग्रामप्रधान बलराम मुंडा के हत्यारों को फांसी और स्वजनों को सुरक्षा दे सरकार: आरती कुजूर


खूंटी, 3 जुलाई (हि.स.)। जिले के मारंगहादा थानांतर्गत काड़ेतुबिद गांव के ग्राम प्रधान सह भाजपा नेता बलराम मुंडा की पिछले दिनों हुई निर्मम हत्या मामले को लेकर गुरुवार को ट्राइब फर्स्ट अभियान झारखंड की टीम खूंटी पहुंची और काड़ेतुबिद गांव में दिवंगत बलराम मुंडा के स्वजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।

स्वजनों ने बताया कि ग्राम प्रधान बलराम मुंडा का कभी कोई आपराधिक चरित्र नहीं था। इस मामले में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा ग्राम प्रधान बलराम मुंडा पर अफीम रखने की बात कही गई है, जो सरासर गलत है और ग्राम प्रधान को बदनाम करने की साजिश है। साथ ही हत्या के इस मामले को दूसरा रूप देने का षड्यंत्र है।

मृतक ग्राम प्रधान लोगों को हमेशा गलत काम करने से मना करते थे, वे नक्सलियों के मार्ग में रोड़ा थे। इसी रोड़ा को हटाने के लिए नक्सलियों द्वारा पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उनकी हत्या की गई। ट्राइब फर्स्ट अभियान की टीम स्वजनों से मुलाकात करने के बाद मारंगहादा थाना जाकर केस के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

ट्राइब फर्स्ट अभियान की टीम ने इस घटना को नक्सलियों के द्वारा सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या बताते हुए कहा कि मृतक के घर अफीम होने की बात सरासर गलत है। अगर घर में अफीम होता तो निश्चित ही बरामद होता, लेकिन उनके घर से कोई भी ऐसी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। इसलिए ट्राइब फर्स्ट अभियान की टीम सरकार से यह मांग करती है कि ग्राम प्रधान बलराम मुंडा के हत्यारे नक्सलियों को फांसी दी जाए और पीड़ित स्वजनों को सुरक्षा प्रदान की जाए। ट्राइब फर्स्ट अभियान की टीम में प्रदेश संयोजक आरती कुजूर, रितेश उरांव, बिरसा पाहन, खूंटी की पूर्व प्रमुख रुक्मिला सारु, बुधराम बेदिया,रवि कुमार, लक्ष्मी बाखला,नागेश्वर बेदिया, मुन्ना टोप्पो सहित शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा