Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पुंछ, 3 जुलाई (हि.स.)। 27 जुलाई को बूढ़ा अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है जिसके मद्देनजर आज मंडी के ऐतिहासिक बूढ़ा अमरनाथ मंदिर में उच्च स्तरीय सुरक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन 1008 श्री विश्वात्मानंद सरस्वती जी महाराज की अध्यक्षता में किया गया जिसमें पुंछ और मंडी के प्रमुख अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
बैठक में डीआईजी राजौरी-पुंछ रेंज तेजिंदर सिंह, डिप्टी कमिश्नर पुंछ विकास कुंडल (आईएएस), एसएसपी पुंछ शफकत हुसैन, डीएसपी मुख्यालय और नागरिक एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। बैठक का मुख्य फोकस आगामी यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा करना था जिसमें सुरक्षा योजनाएं, बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता, चिकित्सा सेवाएं और तीर्थयात्रियों के लिए सुगम परिवहन शामिल है।
स्वामी जी ने इस बात पर जोर दिया कि यात्रा शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सभी श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक रूप से उत्थानकारी हो इसके लिए समन्वित दृष्टिकोण की आवश्यकता है। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती जी महाराज ने पुंछ प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रशासन तीर्थयात्रियों के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कुशलतापूर्वक और सक्रिय रूप से काम कर रहा है। चाहे वह पुलिस हो या नागरिक विभाग सभी यात्रा की सफलता के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे हैं।
स्वामी जी ने पुंछ-मंडी सड़क को मरम्मत के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को सौंपने के लिए डीसी विकास कुंडल की भी सराहना की।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी पिछली बैठकों में सड़क की खराब स्थिति के बारे में चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हुई कि हमारी मांगों पर कार्रवाई की गई है। यह सड़क यात्रा के लिए जीवन रेखा है और इसकी मरम्मत एक महत्वपूर्ण कदम है। बैठक का समापन यात्रा के दौरान सहयोग और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए जनता से संयुक्त अपील के साथ हुआ जिसने पुंछ की शांति, भक्ति और भाईचारे की परंपरा को मजबूत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह