केंद्रीय टीम ने आपूर्ति विभाग की योजनाओं का किया निरीक्षण
पलामू, 3 जुलाई (हि.स.)। पलामू जिले में खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न क्रियान्वयन योजनाओं की समीक्षा के लिए गठित केंद्रीय दल का भ्रमण कार्यक्रम गुरूवार को हुआ। केंद्रीय दल ने भारतीय खाद्य निगम के एफएसडी डीपो का निरीक्षण किया
खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की योजनाओं की जानकारी लेती टीम


पलामू, 3 जुलाई (हि.स.)। पलामू जिले में खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से संचालित विभिन्न क्रियान्वयन योजनाओं की समीक्षा के लिए गठित केंद्रीय दल का भ्रमण कार्यक्रम गुरूवार को हुआ। केंद्रीय दल ने भारतीय खाद्य निगम के एफएसडी डीपो का निरीक्षण किया तथा खाद्यान्न के रख-रखाव को लेकर जानकारी प्राप्त की और मंडल प्रबंधक आशीष कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिए।

केन्द्रीय दल ने चैनपुर व्यापर मंडल धान अधिप्राप्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया । साथ ही 2024-25 अंतर्गत धान क्रय, धान का उठाव, किसानों का राशि भुगतान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की । इसके बाद चैनपुर प्रखंड अंतर्गत राज्य खाद्य निगम गोदाम चैनपुर में खाद्यान्न का रख-रखाव और सभी संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की ।

वहीं टीम ने चैनपुर के ही दो जन वितरण प्रणाली विक्रेता का दुकान का निरीक्षण किया । इस दौरान खाद्यान्न का उठाव, प्रतिमाह खाद्यान्न वितरण के सन्दर्भ में दुकान पर उपस्थित कार्डधारियों से जानकारी ली । टीम की ओर से वन नेशन वन राशनकार्ड तथा फोर्टीफाईड चावल को बारे में उन्हें जानकारी भी दी गयी।

चैनपुर प्रखंड के कटीन टोला के पीवीटीजी लाभुकों से प्रतिमाह खाद्यान्न प्राप्ति के सन्दर्भ में टीम ने जानकारी ली तथा माह अगस्त 2025 तक का राशन मिलने के बारे में कार्डधारियो से पूछ-ताछ की , जिसमें कार्डधारियों की ओर से बताया गया कि प्रतिमाह उनके घर तक खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है।

टीम ने पीवीटीजी लाभुकों के साथ स्थल पर उपस्थित बच्चों को खाद्य सामग्री का वितरण भी किया ।

साथ ही टीम ने परिसदन भवन में पीजी पोर्टल अंतर्गत शिकायतों के संदर्भ में शिकायतकर्ता से संवाद स्थापित किया तथा उन्हें संतुष्ट रूप से अपनी शिकायत के निराकरण के सन्दर्भ में जानकारी ली । भ्रमण के पश्चात टीम ने उपायुक्त से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

केंद्रीय टीम में निदेशक पॉलिसी वन गोकुल नागरकोटी और एफडी थ्री के सेक्शन ऑफिसर रामानंद मीणा शामिल थे, जबकि जिला स्तर से जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु, मंडल प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम रंधीर कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार