मप्र जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस शुक्रवार को स्वैच्छिक पर्व के रूप में मनाया जाएगा
भोपाल, 03 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस शुक्रवार, 04 जुलाई को ''संगच्छध्वम् संवदध्वम्'' की भावना से स्वैच्छिक पर्व के रूप में संपूर्ण प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर मनाया जाएगा। मुख्य आयोजन परिषद के राज्य कार्यालय श्याम
सीएम मोहन यादव (फोइल फोटो)


भोपाल, 03 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस शुक्रवार, 04 जुलाई को 'संगच्छध्वम् संवदध्वम्' की भावना से स्वैच्छिक पर्व के रूप में संपूर्ण प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर मनाया जाएगा। मुख्य आयोजन परिषद के राज्य कार्यालय श्यामला हिल्स पर होगा।

इस संबंध में प्रदेश जन अभियान परिषद की ओर से अधिकारी संतोष मिश्रा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि स्वैच्छिक पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन, परिषद द्वारा बनाई गई लघु फिल्मों का प्रदर्शन और स्वेच्छिकता शपथ के साथ स्वैच्छिकता के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं का सम्मान होगा। परिषद के नेटवर्क-प्रस्फुटन समितियों/नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि/सीएमसीएलडीपी के छात्र स्वैच्छिक रूप से प्रदेश में कार्य कर रहे हैं। परिषद राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और शासकीय अभियानों में जन-सहभागिता सुनिश्चित करने एवं जनता के बीच सेतु का कार्य करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर