बनई नदी पर डायवर्सन और जुरदाग रोड का चौड़ीकरण कराये सरकार: काशीनाथ
खूंटी, 3 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो ने खूंटी से सिमडेगा जाने वाले मुख्य पथ में पेलौल के पास स्थित पुल के धंस जाने से आवागमन ठप होने और इससे लोगों को हो रही परेशानियों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए
बनई नदी पर डायवर्सन और जुरदाग रोड का चौड़ीकरण कराये सरकार: काशीनाथ


खूंटी, 3 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और पूर्व विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो ने खूंटी से सिमडेगा जाने वाले मुख्य पथ में पेलौल के पास स्थित पुल के धंस जाने से आवागमन ठप होने और इससे लोगों को हो रही परेशानियों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए क्षतिग्रस्त पुल के पास अविलंब डायवर्सन बनाने की मांग की है।

गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर काशीनाथ महतो ने कहा कि पुल के टूट जाने के कारण फिलहाल सभी वाहन कुंजला मोड़ होते हुए जुरदाग के रास्ते से निकल रहे हैं, लेकिन यह वैकल्पिक मार्ग बेहद संकीर्ण और जर्जर है। कुंजला मोड़ से जुरदाग तक का लगभग एक किलोमीटर रास्ता सिंगल लेन है और इसी मार्ग के किनारे स्कूल भी स्थित है, जिससे बच्चों का रोज आना-जाना लगा रहता है। इस सिंगल रोड से अब सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन और यात्री बस तक गुजर रहे हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है और लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि इस संकीर्ण मार्ग का अविलंब चौड़ीकरण कराया जाए, ताकि वाहनों का सुरक्षित और सुचारु आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा