योग्य छात्र-छात्राओं को समय पर करें छात्रवृत्ति का भुगतान: उपायुक्त
खूंटी, 3 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त आर रॉनिटा ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी योग्य छात्र-दात्राओं को पारदशी तरीके से समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान करें। उपायुक्त गरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय अनुमोदन-सह
योग्य छात्र-छात्राओं को समय पर करें छात्रवृत्ति का भुगतान: उपायुक्त


खूंटी, 3 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त आर रॉनिटा ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी योग्य छात्र-दात्राओं को पारदशी तरीके से समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान करें। उपायुक्त गरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय अनुमोदन-सह-अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंनें छुटे हुए छात्रों को प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा की गई तथा छात्रवृत्ति भुगतान की स्वीकृति से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने छात्रों की सूची, बैंक खातों की स्थिति एवं संस्थागत सत्यापन जैसे बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति योजनाओं का उद्देश्य वंचित वर्ग के मेधावी छात्रों को शिक्षा से जोड़ना है। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आइटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा