Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़,3 जुलाई (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में फुंदा बाजार के समीप ट्रक चालक के साथ पांच लाख रुपए या ट्रक देने की बात कहकर अड़ीबाजी कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम माहिदपुर उज्जैन निवासी मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि लखनउ उत्तरप्रदेश के फाइनेंस यार्ड से निलामी का 16 चक्का ट्रक क्रमांक आरजे 17 जीबी 8449 रुपए 25 लाख 21 हजार में खरीद कर उज्जैन तरफ जा रहा था तभी फुंदा बाजार के समीप युवक ने ट्रक के आगे स्कूटी लगाकर रुकवाया और कहने लगा कि तुमने पीछे एक्सीडेंट किया है और जबरन गाड़ी साइड में लगवा दी। स्कूटी सवार युवक बोला कि यह गाड़ी हेमंत पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा निवासी ब्यावरा के नाम रजिस्टर्ड है और यह गाड़ी मेरी है। पांच लाख रुपए दो नही तो एक्सीडेंट के झूठे केस में फंसवा दूंगा, विरोध करने पर उसने हाथ-थप्पड़ों से मारपीट की, जिससे सीने व मुंह में गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक