Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 3 जुलाई (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नौ जुलाई को विद्यार्थी दिवस मनाएगी। मौके पर प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 80 प्रतिशत अधिक अंक लाने वाले लगभग 1000 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान समारोह बिरसा कॉलेज खूंटी के बहुउद्देशीय भवन में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए परिषद के प्रकाश टूटी ने बताया कि एबीवीपी उन सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए उत्साहित है, जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से शानदार प्रदर्शन किया है। सम्मान समारोह में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी सात जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर 9110176091 और 6202241978 पर संपर्क किया जा सकता है। एबीवीपी ने सभी मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा