Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 3 जुलाई (हि.स.)। पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के महुअरी गांव के रस्सीटाड़ टोला में लगातार लड़ाई-झगड़ा से तंग आकर पति ने पत्नी की टांगी से वार कर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या कर भाग रहे आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के एक घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपित को पकड़ा और हत्या में इस्तेमाल टांगी और कपड़े बरामद किया।
गुरूवार काे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी रीष्मा रमेशन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की देर शाम बसंत भुइयां ने पत्नी आलती देवी से विवाद के बाद उसकी टांगी से वार कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद आरोपित मौके से भाग रहा था। सूचना मिलते ही नौडीहा बाजार पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपित को धर दबोचा। उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के बीच हमेशा लड़ाई-झगड़ा होते रहता था। बुधवार देर शाम भी किसी बात को लेकर पुनः विवाद हुआ और गुस्से में बसंत ने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
एसपी ने बताया कि बसंत बाहर रहकर मजदूरी करता था। 22 जून को मजदूरी करके लौटा था। उसके चार बच्चे हैं। आपसी विवाद के कई कारण हैं। अनुसंधान में स्पष्ट किया जायेगा।
कार्रवाई टीम में नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमर द्विवेदी, पुअनि अनुसंधानकर्ता उदय प्रसाद यादव, प्रदीप शर्मा, सअनि नागेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, जवान नागेन्द्र राम एवं पंकज कुमार सिंह शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार