Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 3 जुलाई (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिले में नवगृह रक्षक (होम गार्ड) बनने के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। गुरुवार तक जिले के 18 प्रखंडों से अब तक 11,526 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किए हैं। जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त एवं गृह रक्षक नामांकन समिति के अध्यक्ष चंदन कुमार के निर्देश पर जारी विज्ञापन संख्या 1/2025 के तहत 20 जून से यह प्रक्रिया जारी है। गृह रक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी 4 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जिला प्रशासन के मुताबिक सबसे अधिक आवेदन चक्रधरपुर से 1,539 और सदर ग्रामीण चाईबासा से 1,173 प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा सोनुआ, खुंटपानी, बंदगांव, तांतनगर, मनोहरपुर, आनंदपुर, गोईलकेरा, गुदड़ी, हाटगम्हरिया, जगन्नाथपुर, झींकपानी, कुमारडुंगी, मंझारी, मंझगांव, नोआमुंडी और टोंटो प्रखंड से भी बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किया है।
आवेदनों की समीक्षा 5 जुलाई से 9 जुलाई तक होगी। शारीरिक परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची (मास्टर चार्ट) 10 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। 11 से 15 जुलाई तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। जिला प्रशासन ने सभी योग्य उम्मीदवारों से अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है ताकि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या से बचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक