Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा सचिवालय स्थित प्रेक्षागृह में शनिवार 05 जुलाई को पूर्वान्हः 11.00 बजे से ‘‘संसदीय रिपोर्टिंग’’ विषय पर मीडिया प्रतिनिधियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में व्याख्यान हेतु उदघाटन सत्र में डॉ. संजय द्विवेदी, पूर्व निदेशक, भारतीय जन संचार संस्थान एवं प्रोफेसर माखन लाल चतुर्वेदी, राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय, भोपाल एवं समापन सत्र में डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, सांसद, राज्यसभा मुख्य वक्ता होंगे।
इस कार्यशाला का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, करेंगे। इस कार्यक्रम में मान. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस कार्यशाला का विस्तृत कार्यक्रम निम्नानुसार है- पूर्वान्हः 11:00 से 11:45 बजे तक उदघाटन सत्र, प्रथम सत्र दोपहर 12:30 से 02:00 बजे तक डॉ. संजय द्विवेदी, प्रोफेसर माखन लाल चतुर्वेदी, राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्व विद्यालय, भोपाल का व्याख्यान होगा। अपरान्ह 02:00 से 03:30 बजे तक दोपहर भोज एवं समापन सत्र में अपरान्हः 03:30 से 05:00 बजे तक सांसद, राज्यसभा डॉ. सुधांशु त्रिवेदी का व्याख्यान होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल