Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़, 3 जुलाई (हि.स.)। लगातार भारी बारिश से कुनकरी से पहले रेलवे ओवरब्रिज के पास नेशनल हाईवे 49 में जल-भराव से यातायात रास्ता पूरी तरह बाधित है, जिससे आमजनों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक एवं समाजसेवी बंटी सोनी ने कहा कि, इस पर जल्द से जल्द सुधार और पानी निकासी का रास्ता निकालने की जरूरत है। क्योंकि आपातकाल स्थिति में अगर मेडिकल इमरजेंसी हेतु रायगढ़ जाना पड़े तो मरीजों को बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसी कड़ी में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन ने आवेदन लिख कर कलेक्टर से अपील की है कि नेशनल हाईवे 49 में हो रहे जल भराव हेतु उचित रास्ता निकाल कर जल्द से जल्द समाधान करे। जिससे भविष्य में वह जल भराव जैसी स्थिति निर्मित न हो एवं आवा जाही बाधित न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान