सात लाख रुपये के साइबर ठगी के तीन शातिर आराेपित गिरफ्तार
जगदलपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। बस्तर पुलिस ने सात लाख रुपये के साइबर ठगी के मामले में मुंबई पुलिस के सहयोग से तीन शातिर ठगों में मो. इमरान अंसारी निवासी झारखण्ड, अलीमुद्दीन अंसार उर्फ अलीम निवासी झारखण्ड, राजकुमार गौतम उर्फ रिंकू निवासी उत्तर प्रदेश को
साइबर ठगी के तीन शातिर आराेपित गिरफ्तार


जगदलपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। बस्तर पुलिस ने सात लाख रुपये के साइबर ठगी के मामले में मुंबई पुलिस के सहयोग से तीन शातिर ठगों में मो. इमरान अंसारी निवासी झारखण्ड, अलीमुद्दीन अंसार उर्फ अलीम निवासी झारखण्ड, राजकुमार गौतम उर्फ रिंकू निवासी उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपितों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा मास्टर माइंड अब्दूल मजीद के कहने पर म्यूल खाता खोलना एवं उसका उपयोग सायबर अपराध में करना स्वीकार किया। आरोपितों को निरीक्षक शिवानंद सिंह एवं निरीक्षक गौरव तिवारी के नेतृत्व में मुम्बई से गिरफ्तार कर आज गुरूवार काे जगदलपुर लाया गया है। आरोपितों के कब्जे से करीब 56 एटीएम, 8 मोबाइल फोन और 92 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है। शातित ठगों ने पीड़ित के मोबाइल में एपीके फाइल डाउनलोड कराकर साढ़े सात लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था।

सीएसपी आकाश श्रीश्रीमाल ने बताया कि, बस्तर पुलिस ने इस मामले के मास्टरमाइंड अब्दुल मजीद निवासी झारखंड जामताड़ा और अन्य दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया था, इस मामले में बस्तर पुलिस अब तक कुल 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बता दें कि साइबर ठग गिरोह ने बेहद शातिर तरीके से जगदलपुर के पीड़ित के मोबाइल में एपीके फाइल डाउनलोड कराया था और उनके बैंक अकाउंट में सेंधमारी करते हुए साढ़े सात लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे