Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 3 जुलाई (हि.स.)। मठ मंदिर चौक स्थित महाप्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर के जीर्णोद्धार किए जाने का निर्णय यहां के जगदीश मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा लिया गया है। यह मंदिर शहर के प्राचीन मंदिरों में से एक होकर गौरवशाली धर्म, इतिहास एवं संस्कृति की धरोहर को अपने में समाहित किया हुआ है। इसी सिलसिले में जगदीश मंदिर रायपुर के अध्यक्ष और विधायक पुरंदर मिश्रा धमतरी पहुंचे।
जगदीश मंदिर धमतरी का गौरवशाली इतिहास रहा है। प्रतिवर्ष यहां से महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा, भाई बलभद्र की रथ यात्रा श्री राष्ट्रीय गौशाला अपने ननिहाल के लिए निकलती है। इस वर्ष रथ यात्रा का 108 वां वर्ष था जिसमें आस पास के क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता है। श्री जगदीश मंदिर धमतरी को भव्य एवं दिव्य स्वरूप देने के लिए जगन्नाथ पुरी ओडिशा की तर्ज पर आर्किटेक्ट को बुलाया गया है वहीं के कारीगरों की देखरेख में इस निर्माण को अमली जामा पहनाने का निश्चय किया गया है। श्री जगदीश मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर रायपुर उत्तर विधायक एवं श्री जगन्नाथ मंदिर रायपुर के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा धमतरी पहुंचे। श्री जगदीश मंदिर के ट्रस्टीगण और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पुरंदर मिश्रा विधायक, प्रसिद्ध आर्किटेक्ट डा अशोक दुबे, धमतरी कलेक्टर अविनाश मिश्रा, एसडीएम पियूष तिवारी के साथ श्री जगदीश मंदिर के ट्रस्टीगण एवं पदाधिकारी ने मंदिर परिसर का अवलोकन कर जीर्णोद्धार की रूपरेखा, डिजाइन पर विस्तार से चर्चा कर कार्ययोजना बनाई गई। पुरंदर मिश्रा ने कहा कि रायपुर के जैसे यहां की मंदिर की भी भव्यता दिखेगी। ट्रस्टियों के साथ चर्चा की गई है। आगे यहां के लोगों को निर्णय लेना है। पुरंदर मिश्रा इसके बाद गौशाला जनकपुर पहुंचकर महाप्रभु का दर्शन लाभ लिया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी बालकृष्ण शर्मा जगदीश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण कुमार गांधी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण राठी, सचिव प्रकाश गांधी, सह-सचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लखमशी भानुशाली, ट्रस्टीगण श्यामसुंदर अग्रवाल, डॉ. हीरा महावर, श्याम अग्रवाल, हर्षद मेहता, गोपाल शर्मा, लक्ष्मीचंद बाहेती, अजय अग्रवाल सीए, बिपिन पटेल, मदनमोहन खंडेलवाल, बिहारीलाल अग्रवाल, दयाराम अग्रवाल, रमेश लाट, भरत सोनी, अनिल मित्तल, विशेष आमंत्रित सदस्य विनोद अग्रवाल, रविकान्त अग्रवाल एवं सेवा कार्य में लगे भक्त दिलीप सोनी उपस्थित थे।
करोड़ों की लागत से बनेगा नया मंदिर
मंदिर जीर्णोद्धार के संयोजक डा हीरा महावर ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाना है। मार्गदर्शन के लिए रायपुर मंदिर के अध्यक्ष व विधायक पुरंदर मिश्रा पहुंचे थे। उनके साथ आर्किटेक्ट इंजीनियर भी आए हुए थे। कुछ विषयों पर चर्चा की गई है। आने वाले कुछ महीनों में पूरा प्लान तैयार हो जायेगा। इसमें दो करोड़ से अधिक का खर्च अनुमानित है। जो ट्रस्ट और भक्तों के सहयोग से पूरा हो जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा