Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिलचर (असम), 3 जुलाई (हि.स.)। सिलचर-लामडिंग पहाड़ी रेलमार्ग पर एक बार फिर से भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन की वजह से इस मार्ग पर रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को मूपा स्टेशन के पास हुए भूस्खलन के कारण पहाड़ से मिट्टी और पत्थर रेल पटरी पर आ गए। इसके चलते 15616 सिलचर-गुवाहाटी एक्सप्रेस रास्ते में फंस गई, जिसे फिलहाल मूपा स्टेशन की ओर वापस लाया गया है।
रेलवे ने ट्रैक से मलबा हटाने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यदि बारिश नहीं हुई तो रात तक ट्रैक को फिर से चालू कर दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश