Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिवनी, 03 जुलाई(हि.स.)। सिवनी पुलिस की टीम ने थाना कोतवाली एवं डूंडासिवनी की संयुक्त टीम ने शहर में हो रही चोरी, स्नेचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए सौरभ(23) पुत्र राजकुमार बघेल निवासी पलारी थाना लखनवाडा जिला सिवनी को गिरफ्तार कर 1.39 लाख का माल बरामद किया है, जिसे जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जिला न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली थाना निरीक्षक किशोर वामनकर ने गुरूवार को बताया कि कोतवाली थाना एवं डूंडासिवनी थाना की संयुक्त टीम ने शहर में हो रही चोरी और स्नेचिंग के मामले में त्वारित कार्रवाई करते हुए सौरभ(23) पुत्र राजकुमार बघेल निवासी पलारी थाना लखनवाडा जिला सिवनी को गिरफ्तार कर 1.39 लाख का माल बरामद किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पटना स्थल के आस पास, शहर के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले जाकर आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किये गये, इस दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना तथा सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर सराफा बाजार में लुकते छिपते सोने की चैन बेचने के उद्देश्य से वह आया था जिसे पुलिस टीम द्वारा सूझबूझ एवं तत्परता पूर्वक नेहरू रोड सराफा बाजार में हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ की।
पुलिस को पूछताछ के दौरान संदेही सौरभ (23) पुत्र राजकुमार बघेल निवासी ग्राम पलारी थाना लखनवाडा ने 28जून 25 को ढीमरी मोहल्ला में उसके रिश्तेदार कुलदीप बघेल की स्पलेण्ड मोटर सायकिल चोरी करके मोटर सायकिल की नंबर प्लेट निकालकर छिपाकर दूसरे नंबर की प्लेट लगाकर उसी मोटर सायकिल से 30 जून को बस स्टेंड मालू पेट्रोल पम्प के सामने में स्कूटी से जा रही लड़की का मोबाईल छीनना तथा 02 जुलाई को जबलपुर रोड कांग्रेस कार्यालय के मामने स्कूटी से जा रही अन्य लड़की के गले से सोने की चैन छीनने की घटनायें करना स्वीकार किया ।
इसके अलावा आरोपित सौरभ बघेल द्वारा तीनों अपराधों में मशरूका एक स्पलेण्डर कंपनी की मोटर सायकिल (कीमती 70,000 रूपये) एक सोने की चैन (कीमती 55,000रूपये), एक एमआई कम्पनी का मोबाईल (कीमती 14,000 रूपये) जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जिला न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि थाना लखनवाडा अंतर्गत आरोपित सौरभ बघेल के कुल 12 आपराधिक रिकार्ड है। जिसमें मारपीट के 10 प्रकरण, एनडीपीएस एक्ट का 01 प्रकरण, जुआं एक्ट का 01 प्रकरण है। इस कार्रवाई में थाना कोतवाली टीम निरीक्षक किशोर वामनकर, सउनि दिनेश रघुवंशी, (सायबर सेल में सउनि देवेन्द्र जायसवाल), प्र.आर. मनोज मरावी, प्र.आर. चन्द्रप्रकाश अडमे, (पकड़ने में विशेष योगदान आर. अमित रघुवंशी, आर. प्रतीकः बघेल, आर. अंकित देशमुख), आर. जितेन्द्र बघेन एवं चीता मोबाईल , थाना इण्डासिवनी टीम निरीक्षक सतीश तिवारी, आर. नीतेश राजपूत, कृष्ण कुमार भालेकर, आर. विक्रम देशमुख, चन्द्रदीप हिवारे का सराहनीय योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया