स्यांज में ड्रोन से चलेगा खोज अभियान : उपायुक्त
मंडी, 03 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि बादल फटने की घटना से प्रभावित गोहर उपमंडल के स्यांज क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से खोज अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि बादल फटने के बाद आई बाढ़ में स्यांज गांव के दो घर
उपायुक्त अपूर्व देवगन।


मंडी, 03 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि बादल फटने की घटना से प्रभावित गोहर उपमंडल के स्यांज क्षेत्र में ड्रोन के माध्यम से खोज अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि बादल फटने के बाद आई बाढ़ में स्यांज गांव के दो घर बह गए थे। इस हादसे में अभी तक चार लोगों की दुःखद मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है, जबकि सात अन्य लापता हैं। इन लापता लोगों की खोज के लिए अब ड्रोन के माध्यम से प्रभावित क्षेत्र का व्यापक सर्वेक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही क्षेत्र में स्थानीय प्रशासन, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल व राज्य आपदा मोचन बल के सहयोग से राहत एवं बचाव अभियान जारी है। इसमें स्थानीय लोगों व स्वयंसेवियों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा