Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिवपुरी, 3 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सद्भावना एवं समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अपर कलेक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला, एसडीएम शिवपुरी, डिप्टी कलेक्टर सहित समिति के सदस्यगण, धर्मगुरु एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे। बैठक में आगामी मोहर्रम पर्व के दौरान जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। समिति सदस्यों के सुझावों के पश्चात सर्वसम्मति से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
कलेक्टर श्री चौधरी ने निर्देशित किया कि करबला (विसर्जन स्थल) एवं हुसैन टेकरी पर मोहर्रम पूर्व व पश्चात स्वच्छता, पेयजल, अस्थाई प्रसाधन, स्ट्रीट लाइट सुधार, नालों की सफाई एवं फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही ताजियों के चल समारोह के मार्गों पर विद्युत आपूर्ति की सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कर्बला स्थल पर रस्सी, टॉर्च, गोताखोरों की टीम तथा अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। विसर्जन स्थल पर एसडीआरएफ व फॉरेस्ट विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी। ताजियों के मार्गों का पूर्व निरीक्षण कर विद्युत तारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि 6 जुलाई को शिवपुरी शहर में जगन्नाथ यात्रा निकाली जाएगी। इस पर पुलिस अधीक्षक ने रूट चार्ट की जानकारी ली और चल समारोह के दौरान यातायात सुचारू रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। चल समारोह के दौरान ताजिये जिन-जिन मार्गों से गुजरेंगे उन मार्गों का स्थल निरीक्षण कर मार्ग में यदि गड्ढे आदि हों तो उनको शीघ्र दुरूस्त कराया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / युगल किशोर शर्मा