एसएसपी का बड़ा एक्शन: बिहारीपुर चौकी इंचार्ज हटाए गए, पांच सिपाही सस्पेंड नशे में अभद्रता, रिश्वत और गैरहाजिरी पर कार्रवाई
बरेली, 3 जुलाई (हि.स.) । जिले में लापरवाह, भ्रष्ट और अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों पर एसएसपी अनुराग आर्य का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। भाजपा नेता से बदसलूकी, नशे में गाली-गलौज और रिश्वत के आरोपों के घेरे में आए बिहारीपुर चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह को ह
एसएसपी अनुराग आर्य


बरेली, 3 जुलाई (हि.स.) । जिले में लापरवाह, भ्रष्ट और अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों पर एसएसपी अनुराग आर्य का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। भाजपा नेता से बदसलूकी, नशे में गाली-गलौज और रिश्वत के आरोपों के घेरे में आए बिहारीपुर चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह को हटाकर उन्हें कोतवाली से अटैच कर दिया गया है। वहीं, ड्यूटी से बिना छुट्टी गायब चल रहे पांच सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

भाजपा नेता से बदसलूकी, रिश्वत के आरोप

मामला सुभाष नगर थाना क्षेत्र की तिलक कॉलोनी का है, जहां भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुधांशु शर्मा ने एसएसपी से शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके परिचित नीतिश शर्मा का मंगलवार रात किसी से विवाद हो गया था। डायल-112 की टीम दोनों पक्षों को चौकी ले गई। सुधांशु अपने ममेरे भाई शैलेश मिश्रा के साथ जब चौकी पहुंचे, तो वहां चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह नशे में धुत मिले। सुधांशु के अनुसार, भाजपा नेता बताने पर दरोगा ने न सिर्फ गालियां दीं, बल्कि पार्टी के खिलाफ भी आपत्तिजनक बातें कहीं।

इसके बाद दोनों पक्षों को हवालात में डाल दिया गया और अगले दिन एक पक्ष को कथित रूप से 20 हजार रुपये रिश्वत लेकर छोड़ा गया। मामले की जांच इंस्पेक्टर कोतवाली अमित पांडे को सौंपी गई थी, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। उनकी जगह दरोगा शिवम कुमार को नया चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं, पूरे प्रकरण की जांच सीओ प्रथम आशुतोष शिवम करेंगे।

बिना छुट्टी गायब पांच सिपाही सस्पेंड

एसएसपी ने ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे पांच सिपाहियों को भी सस्पेंड कर दिया है। इनमें पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रणधीर सिंह 3 मई से गायब हैं, जबकि डायल-112 में तैनात सिपाही सावन कुमार 27 मई को छुट्टी से लौटे ही नहीं। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अमित कुमार 2 जून की रात गणना पर उपस्थित नहीं हुए, वहीं सूरज कुमार 6 नवंबर 2024 से ड्यूटी से नदारद हैं।

इसी तरह भमौरा थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार भी 4 जून से बिना अनुमति के गैरहाजिर हैं। सभी को पदीय दायित्वों के उल्लंघन, कर्तव्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर विभागीय जांच के दायरे में लाया गया है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने दो टूक कहा, “लापरवाही, भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की छवि सुधारना हमारी प्राथमिकता है।”

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार