बलरामपुर : मोर गांव मोर पानी अभियान अंतर्गत संरक्षित हो रहा वर्षा जल
बलरामपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। मोर गांव मोर पानी महाभियान अंतर्गत जिले में सात जुलाई तक जल संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा सोख्ता गड्ढ़ा निर्माण कर भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में आज गुरूवार काे विकासखण्ड रामचन्द्रपुर
मोर गांव मोर पानी अभियान अंतर्गत संरक्षित हो रहा वर्षा जल


बलरामपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। मोर गांव मोर पानी महाभियान अंतर्गत जिले में सात जुलाई तक जल संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें ग्रामीणों द्वारा सोख्ता गड्ढ़ा निर्माण कर भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में आज गुरूवार काे विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम पंचायत चिनिया एवं छतरपुर, विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत प्रेमनगर, जमई, बासुलापाट में श्रमदान करते हुए सोख्ता गड्ढ़ा का निर्माण किया गया। साथ ही जल संरक्षण का संकल्प लिया गया। साथ ही विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत चिलमा, पस्ता, पाढ़ी, सरगवां, कण्डा, खटवाबरदर, सीतारामपुर में जनप्रतिनिधियों एवं स्वच्छाग्राही दीदियों के द्वारा 87 सोख्ता गड्ढ़ा का निर्माण किया गया।

कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नयतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में ग्रामीणों जल संरक्षण के लिए दीवार लेखन, ग्राम चौपाल एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से जल बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मोर गांव मोर पानी अभियान घर का पानी घर में गांव का पानी गांव में की सोच को सकार करने की यह सार्थक पहल है। जिसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। सोख्ता गड्ढ़े के माध्यम से भू-जल स्तर में सुधार होगा। जिससे न केवल जल संकट से निपटने में मदद मिलेगी साथ ही आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित जल स्त्रोत भी उपलब्ध हो पाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय