Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 3 जुलाई (हि.स.)। सुंदरनगर रैफ कैंप के पास हाईवा की टक्कर से गंभीर रूप से घायल रैफ जवान महेश राम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 29 जून की रात करीब 9.30 बजे यह हादसा हुआ था जब महेश राम बाइक से कैंप की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान नरवा की तरफ से आ रहे हाईवा ने सामने से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और उसकी हालत देखकर ही हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता था।
घटना के तुरंत बाद महेश राम को गंभीर हालत में टीएमएच लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया था। गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवा का चालक वाहन को भगाकर गोराडीह पेट्रोल पंप तक ले गया और वहां वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक