जन सहयोग से ही मोहर्रम का त्योहार होगा शांतिपूर्ण संपन्न:अमित अनुराग
नवादा3 जुलाई (हि.स.)। मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न करने के उद्देश्य से गुरुवार को सदर एसडीओ अमित अनुराग की अध्यक्षता में नवादा जिले के धमौल एवं पकरीबरावां में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने क
एसडीएम


नवादा3 जुलाई (हि.स.)। मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न करने के उद्देश्य से गुरुवार को सदर एसडीओ अमित अनुराग की अध्यक्षता में नवादा जिले के धमौल एवं पकरीबरावां में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में मुहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए व्यापक तैयारियों एवं समन्वयात्मक प्रयासों पर चर्चा की गई।

अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी समुदायों से आपसी भाईचारे एवं सहयोग की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह सजग है और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और मुहर्रम जुलूस तय मार्ग एवं निर्धारित समयसीमा के भीतर ही निकाले जाएं।बैठक में जुलूस मार्ग, बिजली, पानी, साफ-सफाई, चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक नियंत्रण, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती आदि विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकरीबरावां, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई एवं सभी सम्मानित शांति समिति सदस्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन