सूरजपुर : म्यूल अकाउंट मामले में एक आराेपित गिरफ्तार
सूरजपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। जिले के कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी में प्रयुक्त म्यूल अकाउंट के खाता धारक आनंद कुर्रे को आज गुरूवार काे गिरफ्तार किया है। आरोपि‍त के बैंक खातों में देश के अलग-अलग राज्यों से ऑनलाइन ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। खाते में कुल 4
म्यूल अकाउंट मामले में एक आराेपित गिरफ्तार


सूरजपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। जिले के कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी में प्रयुक्त म्यूल अकाउंट के खाता धारक आनंद कुर्रे को आज गुरूवार काे गिरफ्तार किया है। आरोपि‍त के बैंक खातों में देश के अलग-अलग राज्यों से ऑनलाइन ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। खाते में कुल 48 हजार रुपये से ज्यादा की राशि जमा हुई थी।

सूरजपुर पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर, पुलिस मुख्यालय रायपुर से म्यूल अकाउंट धारकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश मिले थे। डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने थाना सूरजपुर पुलिस टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि, आनंद कुर्रे उम्र 20 वर्ष निवासी केशगवा, थाना सोनहत, जिला कोरिया के बैंक ऑफ महाराष्ट्र व एक्सीस बैंक के खाते का उपयोग सुनियोजित तरीके से अवैध धन अर्जित करने के लिए किया गया।

आराेपित के खिलाफ सूरजपुर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपि‍त आनंद कुर्रे को आज गुरूवार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपि‍त ने अपराध स्वीकार कर बताया कि, जिला कोरिया का एक व्यक्ति अपने साथी के साथ मिलकर इसका तथा अन्य के बैंक खातों को एकत्र कर उनके खाते के बदले में एक से पांच हजार रूपये देकर बैंक खाता, सि‍म एवं एटीएम लेकर विभिन्न राज्यों में साइबर फ्राड करने वाले गिरोह के सदस्यों को बेच दिए था।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य आराेपिताें की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एएसआई संजय सिंह व उनकी टीम सक्रिय रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय