घिलामारा में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले का एक आरोपित गिरफ्तार
लखीमपुर (असम), 3 जुलाई (हि.स.)। लखीमपुर के घिलामारा में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में शामिल एक आरोपित को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान छत्तीस वर्षीय प्रीय नाथ दलै के रूप में हुई है, जो घटनास्थ
घिलामारा में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले का एक आरोपित गिरफ्तार


लखीमपुर (असम), 3 जुलाई (हि.स.)। लखीमपुर के घिलामारा में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमले के मामले में शामिल एक आरोपित को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान छत्तीस वर्षीय प्रीय नाथ दलै के रूप में हुई है, जो घटनास्थल के पास स्थित गा डांगोर चुक का निवासी है।

पुलिस के अनुसार घिलामारा थाना में दर्ज केस नंबर 21/2025 के तहत आरोपित को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 191(2), 126(2), 132, 117(2), 118(2), 351(2) और 109 के तहत गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को हुए इस सामूहिक हमले में घिलामारा थाने की महिला कांस्टेबल नवनीता चेतिया और असम पुलिस बटालियन के जवान रंजन बरुवा घायल हुए थे।

घटना उस समय घटित हुई जब स्थानीय लोगों ने प्रेम संबंध में पड़े एक जोड़े को घेर लिया और उन दोनों को बचाने पुलिस की चार सदस्यीय टीम सहायक उप-निरीक्षक सुनंद डेका के नेतृत्व में वहां पहुंची थी।

दरअसल, बालयानी कुमबांग गांव के भद्र कांत दलै की पत्नी निजरा दलै और उसका कथित प्रेमी माजपात्रीचुक गांव का प्रणव दलै के बारे में पता चलने पर स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। लोगों ने उनको घेरने का प्रयास किया।जब उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली, तो पुलिस की टीम दोनों को भीड़ से बचाने के लिए वहां पहुंची और फिर लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस टीम ने दोनों को वाहन में बैठा लिया था, लेकिन स्थानीय लोगों के दबाव में अधिकारी डेका ने उन्हें वाहन से उतार दिया, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई। इसके बाद, सैकड़ों लोगों की भीड़ ने न केवल जोड़े पर हमला किया, बल्कि उन्हें बचा रही पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया, जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के चलते पूरे घिलामारा क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। पुलिस ने घटनास्थल के वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपितों की पहचान शुरू कर दी है। पुलिस बड़े पैमाने पर गिरफ्तारी अभियान की तैयारी कर रही है। ढकुवाखाना सर्कल के पुलिस अधीक्षक लिंटू बोरा स्वयं घिलामारा थाने में पहुंच कर मामले की निगरानी कर रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही और भी हमलावर गिरफ्त में आ सकते हैं। साथ ही, घटना के दौरान पुलिस की कार्यप्रणाली में कोई चूक हुई या नहीं, इसको लेकर विभागीय जांच की मांग भी उठने लगी है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश