सूरजपुर : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन व क्रेडा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न
सूरजपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन विभाग व क्रेडा की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार काे जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में ली गई। जिसमें कलेक्टर एस.जयवर्धन ने जल जीवन मिशन अंतर्गत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने क
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन व क्रेडा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न


सूरजपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल संसाधन विभाग व क्रेडा की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार काे जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में ली गई। जिसमें कलेक्टर एस.जयवर्धन ने जल जीवन मिशन अंतर्गत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कैलेण्डर अधारित कार्ययोजना बनाकर प्रगतिरत कार्याे को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कार्यपालन अभियंता को स्पष्ट किया कि कोई भी कार्य अप्रारंभ की स्तिथि मे ना हो। उन्होंने ठेकेदारों के कार्य को ट्रैक करने हेतु उपस्थित उप अभियंताओं को निर्देश दिये और कार्य टाइम लाइन मे हो इस बात पर विशेष ध्यान दें।

बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन योजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करें और गुणवत्ता में कोई समझौता न हो। उन्होंने पाइपलाइन बिछाने, पानी टंकी निर्माण, गृह संयोजन की स्थिति तथा परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। हर घर जल योजना अंतर्गत जितने ग्राम पंचायतों में जल प्रदाय का कार्य प्रारम्भ हो चुका है उसे पंचायतों को हैंड ओवर करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही बैठक में सिंचाई ढांचे को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जल संसाधन विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के मौजूदा सिंचाई परियोजनाओं के रखरखाव और मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाए।

मासिक बैठक मे सभी संबंधित अभियंता व अधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय