Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। कोरबा वन मंडल में वनमंडलाधिकारी के पद पर पदस्थ भारतीय वन सेवा के 2016 बैच के आईएफएस अधिकारी मयंक अग्रवाल को प्रतिनियुक्ति पर सुशासन एवं अभिसरण विभाग में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें चिप्स का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
राज्य शासन ने इस आशय का आदेश जारी करते हुए ने विभाग से उनकी सेवाएं लेते हुए सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दिया है। इससे पहले वह बलौदाबाजार और गरियाबंद में वन मंडलाधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं।यह आदेश उप सचिव अंशिका पांडे द्वारा राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है। आदेश में संबंधित सभी विभागों और अधिकारियों को इस परिवर्तन की जानकारी भेजी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा