Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
छतरपुर, 3 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां टेंट गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि अन्य 8 घायल श्रद्धालु घायल हो गए। बारिश से बचने के लिए श्रद्धालु टेंट के नीचे इकट्ठा हुए थे।
जानकारी अनुसार पूरी घटना गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम परिसर में सुबह सात बजे की आरती के बाद की है। दरअसल, अयोध्या से 8 लोग पंडित धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने आए थे। बारिश से बचने के लिए सभी निर्माणाधीन टेंट के नीचे खड़े हो गए। तभी टेंट गिर गया और लोहे का एंगल सिर में लगने से एक एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि भगदड़ में 8 लोग घायल हुए हैं। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला निवासी श्याम लाल कौशल (50) के रूप में हुई है। मृतक के दामाद राजेश कुमार कौशल ने बताया कि वे गाेंडा जिले के मनकापुर गांव के रहने वाले हैं। ससुराल बस्ती जिले के चौरी सिकंदर पुर गांव में है। परिवार के 6 लोग कार से बुधवार रात बागेश्वर धाम आए थे। शुक्रवार को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है। इससे पहले गुरुवार सुबह सभी लोग तैयार होकर शास्त्री के दर्शन करने पहुंचे थे। राजेश ने बताया कि लोहे का एंगल उनके ससुर श्यामलाल कौशल के सिर में लगा। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। सिविल सर्जन शरद चौरसिया ने बताया कि बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से एक शख्स की मौत हो गई। 2 लोगों का इलाज किया जा रहा है। 6 लोगों को मामूली चोटें आई थी। राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी नेहा खटीक, उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी रामदयाल यादव, गढ़ा गांव के घनश्याम, गुलाब देवी, रेखा साक्षी शर्मा, मधु देवी, ज्योति, कामिनी ठाकुर घायल हुए है।
धीरेंद्र शास्त्री बोले- दो दिन कार्यक्रम रद्द
हादसे पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज सुबह हादसा हो गया है। किसी ने गलत न्यूज़ चला दी कि टीन शेड गिर गया है, इसलिए वह पोस्ट सुबह से ही वायरल हो रही है। हमारे पंडाल से दूर जहां पुराना दरबार लगता था, वहां अत्यधिक बारिश के कारण पॉलिथीन का पंडाल था। उसमें पानी भरा और वह नीचे सो रहे उत्तर प्रदेश के व्यक्ति और अन्य भक्तों के ऊपर गिर गया।
एक सज्जन अधिक घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई। बाकी को मामूली चोटें आई थीं। वह वापस धाम भी आ गए। धाम पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित किया जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे