Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा चार जुलाई को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में चार आवासीय योजनाओं में योग्य आवेदनकर्ता को भूखंडों का आवंटन कंप्यूटर के माध्यम से लॉटरी द्वारा किया जाएगा।
प्राधिकरण सचिव भागीरथ बिश्रोई ने बताया कि चार जुलाई को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित की जाने वाली लॉटरी में शुक्रवार सवेरे 10.30 बजे से 11.30 तक झरना विहार योजना ग्राम बडली की लॉटरी आमजन के सम्मुख निकल जाएगी। दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक आनंद विहार योजना ग्राम मोकलवास, विनोबा भावे नगर आवासीय योजना ग्राम चौखा की लॉटरी दोपहर तीन से शाम चार बजे तक निकाली जाएगी। इसी प्रकार लोक कला नगर आवासीय योजना ग्राम चोखा की लॉटरी शाम पांच से छह बजे के बीच सभी उपस्थित आमजन के बीच कंप्यूटर के माध्यम से निकाली जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश