Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 3 जुलाई (हि.स.)।विश्वविख्यात कामाख्या मां को धारण करने वाले नीलाचल पर्वत पर एक बार फिर तेंदुए की मौजूदगी से सनसनी फैल गई है। बुधवार रात नीलाचल स्थित मां बगला मंदिर के पास स्थानीय निवासियों ने एक तेंदुए को घूमते हुए देखा। अचानक तेंदुए को देखकर इलाके के लोग डर और दहशत में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेंदुए अक्सर खाने की तलाश में जंगल से बाहर आकर आबादी वाले इलाकों में पहुंच जाते हैं। खासकर रात के अंधेरे में तेंदुआ बकरियों, कुत्तों और बछड़ों को निशाना बनाकर शिकार करता है और फिर जंगल में लौट जाता है। ऐसी घटनाएं नई नहीं हैं, लेकिन बार-बार तेंदुए की आवाजाही से आम लोग दहशत के साए में दिन बिता रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर