कांवड़ यात्रा : दुर्घटनाएं रोकने के लिए हर वाहन चालक का एल्कोमीटर टेस्ट हो : पुलिस कमिश्नर
गाजियाबाद, 3 जुलाई (हि.स.)। पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड़ ने गुरुवार को कहा कि पुलिस विभाग व जिला प्रशासन कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी वाहन दुर्घटना को रोकने के लिए
बैठक


गाजियाबाद, 3 जुलाई (हि.स.)। पुलिस कमिश्नर जे. रविन्दर गौड़ ने गुरुवार को कहा कि पुलिस विभाग व जिला प्रशासन कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी वाहन दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रत्येक वाहन चालक का

एल्कोमीटर टेस्ट कराएगी। ताकि कोई भी शराब पीकर वाहन न चला सके। वह पुलिस लाइन्स स्थित परमजीत हॉल में गुरुवार को

कांवड़ यात्रा के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी दीपक मीणा ने की।

बैठक में गाजियाबाद क्षेत्र में कांवड़ यात्रा मार्ग पर ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), सहायक पुलिस आयुक्तों (एसीपी) द्वारा अपने—अपने क्षेत्रों में कांवड़ यात्रियों एवं जनता को होने वाली समस्याओं, सुरक्षा एवं असुविधाओं से अवगत कराया गया। कुछ जगह सड़कों को गड्ढामुक्त कराने, जलभराव होने वाले क्षेत्रों में जलनिकासी की व्यवस्था करवाने, कई जगह पर पहले की अपेक्षा अतिरिक्त मोबाईल टॉयलेट लगवाने, अतिरिक्त प्रकाश व्यवस्था करने, विशेष जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से ट्रांसफार्मरों की कवरिंग करवाने, लटकी हुए विद्युत तारों को ऊंचा करवाने, आवश्यकतानुसार एवं दुर्घटनाग्रस्थ स्थलों के दृष्टिगत नई जगहों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था करवाने, बैरिकेडिंग लगवाने, कांवड़ मार्ग से मदिरा/नशे की दुकाने हटवाने, मीट शॉप हटवाने, सीसीटीवी लगवाने के निर्देश दिए गए। कांवड़ यात्रा के दौरान सफाई व्यवस्था को सही रखने सहित अन्य बिन्दुओं पर क्षेत्रवार चर्चा हुई।

इस दौरान पीडब्ल्यू, जल निगम, विद्युत विभाग, सम्बंधित अधिशासी अभियंताओं, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका अधिकारियों ने कहा कि 11 जुलाई से पूर्व ही पूरी तैयारी कर ली जाएगी। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने तैयारियाें के बारे जानकारी दी।

बैठक में पुलिस विभाग से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध एवं कानून-व्यवस्था आलोक प्रियदर्शी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमति कल्पना सक्सेना, पुलिस उपायुक्त नगर, मुख्यालय धवल जायसवाल, पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिण्डन निमिष पाटिल, पुलिस उपायुक्त ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली