Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 03 जुलाई (हि.स.)। उपमुख्य सचेतक एवं स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया ने वीरवार को रैत में निर्माणाधीन खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों एवं पुलों के निर्माण पर लगभग 54 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि लगभग 5.50 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा बीडीओ कार्यालय रैत का नया भवन मिशन मोड में अगले एक वर्ष में पूर्ण कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इस भवन निर्माण का कार्य हाल ही में प्रारंभ हुआ है और अब तक 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कार्य की गति और गुणवत्ता की सराहना की।
केवल सिंह पठानिया ने यह भी बताया कि 1952 से संचालित यह बीडीओ कार्यालय अपनी भूमि तक से वंचित था और भवन भी बेहद जर्जर स्थिति में था। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती जनप्रतिनिधियों ने इस महत्वपूर्ण कार्यालय की स्थिति की ओर कभी गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने भवन निर्माण हेतु समुचित बजट उपलब्ध करवाया।
विधायक पठानिया ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि शाहपुर में विकास नहीं हो रहा, लेकिन हकीकत यह है कि यहां अनेक विकास परियोजनाएं तेजी से प्रगति पर हैं। लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से सिविल अस्पताल शाहपुर का नया भवन निर्माण अंतिम चरण में है। इसके अतिरिक्त, लंज में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से सीएचसी भवन का निर्माण किया जा रहा है। वहीं, पिछले 31 वर्षों से पुराने भवन में संचालित वेटरनरी अस्पताल शाहपुर के लिए भी नया भवन बनाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया