Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 03 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल की अध्यक्षता में कार्यकारी परिषद की 80वीं बैठक वीरवार को विभिन्न ऐतिहासिक निर्णयों के साथ संपन्न हुई। इस बैठक में अमेरिका के इंडियाना विश्वविद्यालय, पेंसिल्वेनिया के साथ संयुक्त एमबीए डिग्री कार्यक्रम जुलाई 2025 सत्र से आरंभ करने को मंजूरी दी गई। यह कार्यक्रम दोनों विश्वविद्यालयों के बीच शैक्षिक सहयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगा और छात्रों को नए अवसर प्रदान करेगा। साथ ही कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश और इंडियाना विश्वविद्यालय पेंसिल्वेनिया के साथ शुरू किए जा रहे संयुक्त एमबीए कार्यक्रम के ब्राउशर (पोस्टर) का विमोचन भी किया।
इस मौके पर केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थी केंद्र के निदेशक प्रो. विशाल सूद, विश्वविद्यालय, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, कुलसचिव प्रो. सुमन शर्मा तथा विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक, कार्यकारी परिषद के सदस्य और अधिकारी उपस्थित रहे।
गौरतलब रहे कि इस संयुक्त डिग्री कार्यक्रम के तहत छात्र दोनों विश्वविद्यालयों से जॉइंट एमबीए की डिग्री प्राप्त करेंगे, जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक परिदृश्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वैश्विक परिप्रेक्ष्य में यह कार्यक्रम छात्रों को वैश्विक व्यापारिक वातावरण में प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद करेगा और उन्हें अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक परिदृश्य में अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा।
कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि अब ऐसे विद्यार्थी जो संयुक्त एमबीए डिग्री प्राप्त करने के इच्छुक हैं तो वे इस कार्यक्रम के शुरू होने से लाभ प्राप्त उठा सकते हैं। इस प्रयास से वैश्विक स्तर पर विद्यार्थी नए आयाम स्थापित कर पाएंगे जिसका सूत्रधार बनने हेतु केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक सदस्य को आज गर्व का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को उच्च गुणवत्ता और रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने में मदद करेगा और उनके भविष्य को भी स्वर्णिम बनाएगा। उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर ऐसे विद्यार्थियों की मांग है जो संयुक्त डिग्री प्राप्त कर के वैश्विक जगत की समझ में निपुण होते हों। कुलपति ने कहा कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की प्रगति में भी सहायक सिद्ध होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया