जूनियर बॉयज फुटबाल यूपी टीम के लिए सात खिलाड़ी प्री ट्रायल में चयनित
मुरादाबाद, 03 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के निर्देश पर जूनियर बॉयज फुटबाल यूपी टीम की चयन प्रक्रिया चार और पांच जुलाई को स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ के फिज़िकल एजुकेशन विभाग में प्रातः छह बजे से आरम्भ होगी। इसके लिए गुरुवार क
जूनियर बॉयज फुटबाल यूपी टीम के चयन हेतु 7 खिलाड़ी प्री ट्रायल में दांव पेंच आजमाते खिलाड़ी।


मुरादाबाद, 03 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के निर्देश पर जूनियर बॉयज फुटबाल यूपी टीम की चयन प्रक्रिया चार और पांच जुलाई को स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ के फिज़िकल एजुकेशन विभाग में प्रातः छह बजे से आरम्भ होगी। इसके लिए गुरुवार को जिले के

एमपीएस के मैदान टीम में चयन के लिए प्री ट्रायल हुआ। जिसमें सात खिलाड़ी चयनित हुए। इस चयन प्रक्रिया में 1 जनवरी 2010 से 31 दिसंबर 2011 के मध्य के जन्म लेने वाले खिलाड़ियों ने ही प्रतिभाग किया। यह जानकारी ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने मीडिया को दी।

नासिर कमाल ने बताया कि चार और पांच जुलाई काे दाे दिवसीय चयनित टीम का प्रशिक्षण छह जुलाई से 20 जुलाई तक स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ के फिज़िकल एजुकेशन विभाग में होगा। उन्होंने कहा कि आज मंडल के लगभग 20 खिलाड़ियों ने प्रीतिभाग किया, जिसमें चयनकर्ताओं काे सात खिलाड़ी ही प्रभावित कर सके। चयन का प्रथम आधार खिलाड़ियों के आवश्यक पात्रता पत्र, जिनके सही पाये गये उन्हें अगले चरण मैदान में उनकी खेल कौशल व शारीरिक बल एवं फुटबॉल स्किल में दक्षता के आधार पर चयनकर्ताओं ने चयन किया है।

आज प्री ट्रायल में चयनित खिलाड़ियाें में औरंगज़ेब आलम, शाहज़ेब आलम, मुहम्मद उमर, अक्षय प्रताप सिंह (सभी मुरादाबाद), शौर्य कुमार व सय्यद माहिर (दोनों रामपुर), मुहम्मद अशरफ (संभल) शामिल हैं। यह सभी खिलाड़ी निर्धारित स्थान और समय पर शुक्रवार से शुरू हाेने वाले दाे दिवसीय

ट्रायल में सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ रिपोर्ट करेंगे।

चयनकर्ताओं में ज़िला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के सहायक सचिव आमिर मिर्ज़ा, सहायक सचिव सुरेंदरपाल सिंह, रामपुर के सचिव अनीस अहमद, संभल के सचिव हाजी सय्यद शारिक़ हुसैन व महिला विंग की सचिव माधुरी देवी रहीं।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल