भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पिता डॉ. नारायण लाल नड्डा के शतायु जन्मदिवस काआयोजन
बिलासपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के पिता डॉ. नारायण लाल नड्डा के 100वें जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश-प्रदेश की कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की और डॉ. नड्डा को शताय
कार्यक्रम


बिलासपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के पिता डॉ. नारायण लाल नड्डा के 100वें जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देश-प्रदेश की कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत की और डॉ. नड्डा को शतायु जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नड्डा परिवार ने समाज सेवा से जुड़ी कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा की।

गणमान्य व्यक्तियों ने दी श्रद्धांजलि

इस कार्यक्रम में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरीराज सिंह, , भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन सहित कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया।

जेपी नड्डा के पुत्र हरीश नड्डा ने अपने दादा-दादी के नाम पर कई योजनाएं शुरू करने की घोषणा की। इनमें चेतना संस्था और अदम्य संस्था के माध्यम से प्लेट बैंक योजना तथा कृष्णा उत्कर्ष संस्थान के तहत बुजुर्गों एवं दिव्यांगों के लिए निःशुल्क मोबाइल मेडिकल वैन सेवा शामिल है। यह सेवा डॉ. नारायण लाल नड्डा की पत्नी स्वर्गीय कृष्णा नड्डा के नाम पर शुरू की गई है।

वहीं, जेपी नड्डा के बड़े पुत्र गिरीश नड्डा ने युवाओं के लिए एक विशेष शैक्षणिक कोर्स शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 16 से 20 वर्ष की आयु के युवाओं के लिए यह कोर्स वैदिक दर्शन और दर्शनशास्त्र पर आधारित होगा, जिससे उनके दादा के शिक्षा के सपने को पूरा किया जा सके।

केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने डॉ. नारायण लाल नड्डा को एक प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि वे न केवल एक उत्कृष्ट प्रोफेसर और कुलपति रहे, बल्कि उन्होंने बिहार में कई प्रशासनिक अधिकारियों को शिक्षित किया। वहीं, सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, 100 वर्ष का जीवन पूरा करना अपने आप में एक महान उपलब्धि है।

इस अवसर पर पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, मंडी से विधायक अनिल शर्मा, हिमाचल भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सतपाल सत्ती, विधायक जीत राम कटवाल, त्रिलोक जमवाल, रणधीर शर्मा, संजीव कटवाल और सुधीर शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा