Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 3 जुलाई (हि.स.)। साहिबगंज के भोगनाडीह में हाल ही में हुए हंगामे के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने गुरुवार को साकची स्थित जुबली पार्क गेट के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पुतला दहन किया। झामुमो नेताओं ने भाजपा पर आदिवासियों के बीच नफरत फैलाने और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।
झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल ने कहा कि भाजपा लगातार आदिवासियों को आपस में लड़ाने का षड्यंत्र कर रही है। उन्होंने कहा कि भोगनाडीह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विधानसभा क्षेत्र है। भाजपा वहां अशांति फैलाना चाहती है ताकि मुख्यमंत्री की आमसभा को डिस्टर्ब किया जा सके। विगत 15 दिनों से भाजपा के लोग वहां साड़ी, धोती, पैसा और हथियार बांट रहे थे। पर जिला प्रशासन ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया।
प्रमोद लाल ने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भाजपा अपनी करतूतों से बाज नहीं आएगी तो झामुमो कड़ी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रदेश में आदिवासियों, किसानों और गरीबों के लिए बेहतर काम कर रहे हैं, जिससे भाजपा परेशान है। उन्होंने कहा कि भाजपा में अगर हिम्मत है तो लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ कर सत्ता में आए, न कि साजिश कर सरकार को गिराने का प्रयास करे।
पुतला दहन कार्यक्रम में झामुमो के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। इसमें शेख बदरुद्दीन, गागरे मार्गी, प्रीतम हेंब्रम, सुनील महतो, चंद्रावती महतो, एजाज खान, मोहम्मद समद समेत दर्जनों महिला व पुरुष सदस्य उपस्थित थे। उन्होंने भाजपा विरोधी नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया और कहा कि वे आदिवासी समाज के स्वाभिमान से खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक