पूर्णिया एयरपोर्ट का निरीक्षण: मुख्य सचिव ने दिए त्वरित निर्माण के निर्देश
पूर्णिया, 3 जुलाई (हि.स.)। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति की उच्चस्तरीय समीक्षा आज पूर्णिया स्थित निर्माणाधीन हवाई अड्डे परिसर में की गई। बैठक में एयरपोर्ट से संबंधित इंटिरिम टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे, एप्रोन, एप्रोच पथ समेत अन्य अवसंरच
बैठक कीतस्वीरबैठक की तस्वीर


पूर्णिया, 3 जुलाई (हि.स.)। पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति की उच्चस्तरीय समीक्षा आज पूर्णिया स्थित निर्माणाधीन हवाई अड्डे परिसर में की गई।

बैठक में एयरपोर्ट से संबंधित इंटिरिम टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे, एप्रोन, एप्रोच पथ समेत अन्य अवसंरचनाओं की अद्यतन स्थिति की बारीकी से समीक्षा की गई।

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बैठक में कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता से कोई समझौता न करने का सख्त निर्देश सभी अभियंताओं और संवेदकों को दिया।

मुख्य सचिव ने यह भी निर्देशित किया कि एयरपोर्ट तक जाने वाली सभी सड़कों का निर्माण और मरम्मत कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, जिससे आम लोगों को सुगम और सुरक्षित आवागमन मिल सके।

मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार, मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ, नगर एवं विमानन निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवड़े, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह