बिना नक्शा पास कराए बना रहे थे मकान-दुकान, बीडीए ने कार्रवाई कर तीन अवैध निर्माण काे किया सील
बरेली, 3 जुलाई (हि.स.) । शहर में अवैध निर्माण पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। शाहजहांपुर रोड स्थित ग्राम नरियावल और भिन्डौलिया में चल रहे तीन अवैध निर्माणों को मौके पर पहुंचकर सील कर दिय
बिना अनुमति बनाए जा रहे निर्माण को सील करती बीडीए की प्रवर्तन टीम


बिना अनुमति बनाए जा रहे निर्माण को सील करती बीडीए की प्रवर्तन टीम


बरेली, 3 जुलाई (हि.स.) । शहर में अवैध निर्माण पर बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। शाहजहांपुर रोड स्थित ग्राम नरियावल और भिन्डौलिया में चल रहे तीन अवैध निर्माणों को मौके पर पहुंचकर सील कर दिया गया।

बीडीए की प्रवर्तन टीम ने पहले इन निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया और जब पाया कि मकान और दुकानें बिना प्राधिकरण की स्वीकृति के बनाई जा रही हैं, तो तुरंत सीलिंग की कार्रवाई शुरू कर दी गई।

यह थे दोषी

• गौरव गुप्ता, पुत्र अशोक गुप्ता, ग्राम नरियावल में बिना नक्शा पास कराए आवासीय भवन का निर्माण करवा रहे थे।

• आमिर खान, इसी क्षेत्र में बिना अनुमति के व्यावसायिक इमारत खड़ी करा रहे थे।

• अशरफ हुसैन, पुत्र बरकत हुसैन, ग्राम भिन्डौलिया में मकान निर्माण की शुरुआत कर चुके थे, लेकिन बीडीए की मंजूरी नहीं ली थी।

प्रवर्तन टीम में यह थे शामिल

संयुक्त सचिव दीपक कुमार, अवर अभियंता अजीत कुमार साहनी, संजीव कुमार और सीताराम, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर तीनों निर्माणों को सील कर दिया।

बीडीए की चेतावनी

प्राधिकरण ने साफ कहा है कि यह अभियान यहीं नहीं रुकेगा। आगे भी शहर में बिना नक्शा पास कराए बन रही इमारतों पर कार्रवाई जारी रहेगी। अवैध निर्माण या तो सील होंगे या फिर ध्वस्त कर दिए जाएंगे। अब नियमों की अनदेखी करने वालों को कोई रियायत नहीं दी जाएगी।

जनता से अपील

बीडीए ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संपत्ति की खरीद-फरोख्त या निर्माण से पहले यह अवश्य जांच लें कि संबंधित नक्शा प्राधिकरण से स्वीकृत है या नहीं। अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार