गुरु पूर्णिमा पर्वः गायन-वादन एवं नृत्‍य से गुरु की महानता के प्रति आदर प्रकट करेंगे प्रतिष्ठित कलाकार
- 10 जुलाई को संस्‍कृति‍ विभाग के सभी शासकीय संगीत महाविद्यालयों में आयोजित होगा नृत्‍य-संगीत केन्द्रित कार्यक्रम भोपाल, 03 जुलाई (हि.स.)। ''''गुरु पूर्णिमा'''' भारत की एक महान सांस्कृतिक परंपरा है, जो गुरु-शिष्य संबंध को आदर और श्रद्धा के स
गुरु पूर्णिमा पर्व


- 10 जुलाई को संस्‍कृति‍ विभाग के सभी शासकीय संगीत महाविद्यालयों में आयोजित होगा नृत्‍य-संगीत केन्द्रित कार्यक्रम

भोपाल, 03 जुलाई (हि.स.)। ''गुरु पूर्णिमा'' भारत की एक महान सांस्कृतिक परंपरा है, जो गुरु-शिष्य संबंध को आदर और श्रद्धा के साथ मनाने का पर्व है। इस अवसर पर गुरु की महानता के प्रति आदर प्रकट करने के उद्देश्‍य से संस्‍कृति विभाग द्वारा आगामी 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व का आयोजन वृहद स्‍तर पर किया जा रहा है।

संस्‍कृति संचालक एन.पी. नामदेव ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भोपाल सहित संस्‍कृति विभाग के प्रदेश के विभिन्‍न शहरों में स्थित संगीत महावि‍द्यालयों में एक साथ गायन-वादन एवं नृत्‍य केन्द्रित आयोजन होंगे। भोपाल में मध्‍यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में 10 जुलाई, 2025 को सायं 7 बजे से ''गुरु पूर्णिमा पर्व'' का आयोजन होगा। इसमें सबसे पहले सितार-संतूर जुगलबंदी की प्रस्‍तुति होगी, जिसे उज्‍जैन की सुप्रसिद्ध संस्‍कृति-प्रकृति वाहने (वाहने सिस्‍टर्स) द्वारा प्रस्‍तुत किया जाएगा। इसके बाद गायन जुगलबंदी ''गुरु सुमिरन'' होगी, जिसे रुचिरा केदार, पुणे एवं आस्‍था गोस्‍वामी, वृंदावन द्वारा प्रस्‍तुत किया जाएगा।

नामदेव ने बताया कि शासकीय संगीत महाविद्यालय, नरसिंहगढ़ में मधुमिता नकवी, भोपाल का गायन और पलक पटवर्धन, उज्‍जैन का कथक समूह नृत्‍य की प्रस्‍तुति होगी। शासकीय संगीत महाविद्यालय, उज्‍जैन में रोहित - राहुल मिश्रा, बनारस का गायन और दुर्गा शर्मा, बैंगलुरु का वायोलिन वादन होगा। इसी क्रम में शासकीय संगीत महाविद्यालय, ग्‍वालियर में संजय सिंह, दिल्‍ली का गायन और भार्गवी शर्मा, इंदौर का एकल कथक नृत्‍य होगा। वहीं, शासकीय संगीत महाविद्यालय, खण्‍डवा में डॉ. ऋषि मिश्रा, दिल्‍ली का गायन और सुरेन्‍द्र स्‍वर्णकार, उज्‍जैन द्वारा बांसुरी वादन की प्रस्‍तुति दी जाएगी।

इसी तरह शासकीय संगीत महाविद्यालय, मंदसौर में योगिनी- सुदीप, ग्‍वालियर का गायन और विठ्ठल कुमार राजपुरा, इंदौर का पखावज वादन होगा। शासकीय संगीत महाविद्यालय, मैहर में डॉ. लवली शर्मा, खैरागढ़ का सितार वादन और मनोज पाटीदार, भोपाल का तबला एकल वादन होगा। शासकीय संगीत महाविद्यालय, इंदौर में यश देवले, ग्‍वालियर का शास्‍त्रीय गायन और नीलांगी कलंतरे, जबलपुर का कथक समूह नृत्‍य प्रस्‍तुति होगी। शासकीय संगीत महाविद्यालय, धार में विजय सप्रे, भोपाल का शास्‍त्रीय गायन और डॉ. वी. अनुराधा सिंह, भोपाल की कथक समूह नृत्‍य की प्रस्‍तुति होगी। सभी कार्यक्रमों में प्रवेश नि:शुल्‍क रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर